उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

हजारों किसान आज भी किसान सम्मान निधि से वंचित हैं – राजवीर सिंह जादौन

भाकियू की मासिक पंचायत में रवि फसल बीमा नहीं मिलने का भी मुद्दा उठा
पंचायत के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया पूरा ध्यान
कोंच/जालौन। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने बुधवार को यहां हुल्कादेवी मंदिर परिसर में आयोजित मासिक पंचायत में इस बात को लेकर खासी नाराजगी जताई कि कोंच तहसील में ही हजारों किसान ऐसे हैैं जिन्हें अभी तक किसान सम्मान निधि नहीं मिली है। यह स्थिति किसानों के साथ किए जा रहे दोयम दर्जे की स्पष्ट बानगी है।
उन्होंने बीमा कंपनियों की वायदा खिलाफी का भी जिक्र करते हुए कहा, शासन द्वारा किसानों को अवगत कराया गया था कि 2019-20 का रवि फसल बीमा का पच्चीस फीसदी अप्रैल तथा अवशेष पचहत्तर फीसदी जून तक किसानों के खातों मेें डाल दिया जाएगा लेकिन बीमा का पैसा अब तक किसानों को नहीं प्राप्त हुआ हैै।
श्यामसुंदर बाबूजी कैथी की अध्यक्षता तथा संगठन के तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संपन्न उक्त पंचायत में बर्ष 2017-18 में किसानों के निजी नलकूपों के लिए छूट बाले कनेक्शन के लिए पैसा तो जमा कराने के बाबजूद संयोजन अभी भी नहीं मिलने का मुद्दा भी जोरशोर से गर्माया रहा और बिजली विभाग से मांग की गई कि उन किसानों के संयोजन अविलंब कराए जाएं।
किसानों ने नहर विभाग के अधिकारियों का ध्यान खींचते हुए कहा, बर्ष 2019 माइनरों की सफाई के दौरान मिट्टी व बेशरम की टहनियां बग्घी रोड पर डाल दी थी जिससे जाम की स्थिति में किसानों में आए दिन झगड़े होते रहते हैैं, उन बग्घी रोडों को साफ कराया जाए। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी किसानों को यह भी हिदायत दी कि कोविड के खतरे सेे सावधान रहें और शासन प्रशासन द्वारा बताए जाने बाले उपायों को अपना कर अपने को सुरक्षित रखें। इस दौरान डॉ. केदारनाथ सिमिरिया, श्यामसुंदर कुंवरपुरा, कर्णवीरसिंह, डॉ. पीडी निरंजन, भगवान सिंह कुशवाहा, वीरेन्द्र, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button