अपराधउत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

गौवंशों के अवशेष खेतों में मिलने से हड़कंप, पुलिस मौके पर

बरोदा कलां-चमेंड़ के बीच गौवंश के अवशेष मिलने से हिंदूवादी संगठनों में रोष
कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां और चमेंड़ के बीच तुलसनपुरा मौजे में 9 जून की रात में गाय को अज्ञात लोगों ने काट कर डाल दिया जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों में खासा गुस्सा है।
मामले की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद् के नगर अध्यक्ष साकेत शांडिल्य व बजरंग दल के नगर संयोजक आकाश उदैनिया तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इन संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इससे पूर्व भी कोंच कोतवाली के खेड़ा चौकी इलाके में भी गौकशी की कई घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन प्रशासन का इस तरह की घटनाओं पर मौन आश्चर्यजनक है।
चमेंड़ इलाके में हुई गौ हत्या की इस वारदात को लेकर बजरंग दल नगर संयोजक आकाश उदैनिया ने घटना की घोर निंदा करते हुए चौबीस घंटे के अंदर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान गौरव सोनी, द्रविण चौबे, शिवम लखेरा, मनीष यादव, कैलिया थाना पुलिस के दरोगा छत्रपाल सिंह सहित तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे। बाद में गौवंशों के अवशेषों को जमीन में दफन करा दिया गया। एसओ कैलिया का कहना है कि घटना एक-दो दिन पुरानी है लेकिन इस बाबत छानबीन की जा रही है, घटना का खुलासा कर दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी।
गाय को नाले में पटक कर मार डालने का लगाया आरोप :
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नया पटेल नगर में मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के पीछे रहने बाले कृष्ण कुमार वोहरे पुत्र माता प्रसाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी दुधारू गाय चारा चरने के लिए पास में ही विचरण कर रही थी तभी पड़ोसी खेत मालिक ने अपने चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसकी गाय पकड़ ली और लाठियों से पीटकर गाय अधमरी कर दी जिसके बाद उक्त लोगों ने गाय को घसीट कर मलंगा नाले में पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button