– पुलिस की कार्रवाई से अधिवक्ता हुए खिन्न, दोनों पक्षों में हुआ समझौता कालपी/जालौन। नगर में कोरोना संक्रमित लोगों की दिन प्रतिदिन बढ़ती संख्या पर तहसील कचहरी में अधिवक्ताओं के बस्तों में अनावश्यक भीड़ लगाकर बैठे लोगों को भीड़ न लगाने की ताकीद देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहनों का चालान किया तथा सीज करने की कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के निर्देशन में हुई जिससे स्थानीय अधिवक्ता आहत नजर आए तथा मुंसिफ मजिस्ट्रेट के यहां अधिवक्ताओं ने कार्रवाई का विरोध जताया तथा दोनों पक्षों में सुलह समझौता हुआ।
बुधवार की सुबह पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय अपने आवास से कार्यालय जा रहे थे उसी दौरान अधिवक्ताओं के बस्तों में लगी अनावश्यक भीड़ को देखकर सिपाही भेजकर भीड़ न लगाने को कहलवाया। फिर भी बात न मानने पर पारा चढ़ गया तथा अधिवक्ताओं के बस्तों में लगी अनावश्यक भीड़ पर उन्होंने कहा कि कई बार कहने के बाद भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है जो कि बहुत ही गलत है। उन्होंने कहा कि उन्हें मजबूरी में प्रशासनिक कार्रवाई करनी पडेग़ी।
इस दौरान तहसील में बिना कागजात, हेलमेट व मास्क के आए लोगों का चालान किया गया तथा कागजात न दिखाने पर वाहनों को सीज किया गया। वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय अधिवक्ता खिन्न नजर आए। मामला सिविल जज के यहां पहुंचा दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बात रखी तथा यह माना गया कानून से बढक़र कोई नहीं है तब जाकर मामला शांत हुआ।