– शराब न देने पर सेल्समैन को गोली मारकर हुआ था फरार कदौरा/जालौन। क्षेत्र में हत्या प्रयास मामले में वांछित चल रहे पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को देर रात कदौरा पुलिस ने असलहा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं कप्तान द्वारा बताया गया कि उक्त अपराधी गत माह शराब सेल्समैन को गोली मारकर फरार हो गया था।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम करमचंद्रपुर में बीती 9 मई की रात शराब सेल्समैन रविंद्र यादव निवासी परासन को शराब देने पर मना करने पर जान से मारने की नीयत से गोली मारकर आरोपी फरार हो गया था जिसके खिलाफ वादी हल्के यादव की तहरीर पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज था एवं आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था।
बीती रात कदौरा निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा उक्त अभियुक्त शिवकुमार पुत्र जगमोहन निवासी लुहरगांव को दादुपुर के पास चाय की दुकान पर होने की सूचना पर फोर्स सहित नाकाबंदी कर एक तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया जिसके खिलाफ पूर्व से आधा दर्जन मुकदमे कालपी व कदौरा थाने में दर्ज हैं।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक जितेंद्र सिंह, दरोगा संजय पाल, रामनरेश यादव, कांस्टेबिल राजकिशोर, प्रवेंद्र, अरविंद कुमार, रोहित कुमार सहित फोर्स मौजूद रहा। वहीं कप्तान डा. सतीश कुमार द्वारा गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए जेल भेजा गया।