– अलग अलग ग्राम पंचायतों में चकरोड माप कर मजदूरों को मिलेगा मनरेगा के तहत रोजगार कदौरा/जालौन। लाक डाउन में ग्रामीणांचल में लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार संकट को मद्देनजर रखते हुए प्रशासन द्वारा गांव में ही मनरेगा रोजगार की व्यवस्था जारी है जिससे एसडीएम द्वारा टीम गठित कर चकरोड की माप कराई गई।
ज्ञातव्य हो कि विकास खंड कदौरा क्षेत्र से एसडीएम को भेजी गई सूची के आधार पर बुधवार को उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा टीम गठित कर ग्राम पंचायत नाका व पंडौरा में चकरोड की माप कराई गई जिसमें मौजूद कानूनगो, लेखपाल दयाशंकर व रामजी मौजूद रहे। साथ ही बताया गया कि लाक डाउन में लौटे प्रवासियों को गांव में मनरेगा के तहत रोजगार देने की योजना जारी है जिसमें ब्लाक से मिली सूची के आधार पर संबंधित ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत प्रवासियों को रोजगार दिया जाएगा।
विकास खंड से भेजी गई सूची के आधार पर प्रशासन द्वारा गांवों में रोजगार के स्रोत स्थलों की पैमाइश जारी है जिससे शीघ्र ही प्रवासी सहित अन्य मजदूरों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। उक्त संबंध में एसडीएम कौशल कुमार द्वारा बताया गया कि टीम द्वारा नाका व पंडौरा में चकरोड की नाप की गई एवं जो भी अवरुद्ध चकरोड हैं उनकी पैमाइश के आदेश किए गए हैं जिससे रास्ता साफ होने से किसानों को भी सुविधा होगी। साथ ही मजदूरों को भी रोजगार मिलेगा। वहीं नाप पैमाइश के दौरान मौके पर सचिव वंदना वर्मा प्रधान नाका सहित पंचायत मित्र मौजूद रहे।