– भीषण गर्मी में लोग पेयजल के लिए होते परेशान जालौन। गांव में बनी पानी की टंकी की मोटर महीनों से खराब पड़ी है जिसके चलते गांव में पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है। भीषण गर्मी में पेयजल न मिलने से लोग परेशान हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पानी की टंकी की मोटर दुरुस्त कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम लौना में पानी की टंकी से गांव में पेयजल की आपूर्ति होती है लेकिन कुछ समय पूर्व उक्त टंकी की मोटर खराब हो गई थी। मोटर खराब होने की वजह से गांव में पेयजल की आपूर्ति भी बंद हो गई है। इस समय भीषण गर्मी का मौसम है। गांव में पानी की सप्लाई न होने की वजह से लोग पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं। गांव के लोगों को धूप व गर्मी में घंटों गांव में स्थित हैंडपंपों पर लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। पानी की टंकी की मोटर को दुरुस्त कराने के लिए ग्रामीणों ने कई बार सचिव से शिकायत की है लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगी है जिसके चलते लोग गर्मी के मौसम में पेयजल के परेशान हो रहे हैं। इससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। गांव के गोल्डी अवस्थी, गबोदे पांचाल, राम सिंह सेंगर, सुशील अवस्थी, अवधेश अवस्थी, मोंटी, रिषी चौहान, प्रदीप दोहरे, देशराज आदि ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जनहित पानी की टंकी की मोटर को दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में पेयजल के संकट का सामना न करना पड़े।