कालपी/जालौन। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद कालपी में नामित किए गए पांच सभासदों को पालिका प्रांगण में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र सिंह जादौन की मौजूदगी में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन लेखाकार हरभूषण सिंह चौहान द्वारा किया गया।
मालूम हो कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं महापालिकाओं में सभासदों को नामित किया जा चुका था लेकिन कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण नहीं हो पा रही थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर समूचे जनपद में आज नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए।
उसी क्रम में नगर पालिका परिषद कालपी में बुधवार को ग्यारह बजे आयोजित पांच नामित सभासदों का शपथ ग्रहण हो गया जिसमें उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने नामित सभासदों में भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष अमित पांडेय की माता जी सुधा पांडेय, विधायक कार्यालय प्रभारी अवधेश तिवारी, अनुसूचित मोर्चा के कद्दावर नेता मयंक श्रीवास, छात्रसंघ नेता सुरजीत सिंह एवं भाजपा नगर कार्यकरणी के उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू को एक सादा समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र पाल सिंह जादौन, अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष अमित पांडेय के अलावा भारत सिंह यादव, दिलीप पाठक, सुनील गुप्ता, रामकुमारी, हरिनारायण, सैय्यद अजीज, अब्दुल वहीद आदि सभासदगण व आरआई रामभवन सिंह, शिशुपाल सिंह यादव, रमेश यादव, सरफराज, एजाज, अशोक वाल्मीकि, इमरान, संजू, कल्लू रायकवार आदि मौजूद रहे।
नामित सभाषदों को एसडीएम ने दिलाई शपथ : कोंच/जालौन। नगर पालिका परिषद सभागार में शासन द्वारा नामित पांच सभासदों को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा डा. सरिता आनंद अग्रवाल, अधिशाषी अधिकारी बीपी यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया रहे।
कार्यक्रम में शासन द्वारा नामित सभासद शंभूदयाल स्वर्णकार, प्रदीप गुप्ता, सुनील शर्मा, नरेश वर्मा और कृष्णा झा को एसडीएम ने पद एवं गोपनियत की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन सभासद अनिल पटैरिया ने किया। इस अवसर पर सुनीलकांत तिवारी, आनंद सकेरे, अनिल सोनी, तरुण झा, सभासद रविकांत कुशवाहा, शकील अहमद, अमित यादव, विशाल गिरवासिया, महावीर यादव, पुष्पेंद्र सरोनिया, बालकृष्ण वर्मा सहित सभासद गण एवं नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।