जालौन। कोतवाली पुलिस व स्पेशल आपरेशन टीम की संयुक्त कार्रवाई में नगर में नशीले पदार्थों को बेचकर लोगों के भविष्य के साथ खिलवाड़ में लगे दो लोगों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया जिनके पास से पुलिस ने गांजा व स्मैक के अलावा पैंतीस सौ रुपए नगद बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। नगर में स्मैक व गांजा का अवैध व्यापार लंबे समय से चल रहा है। देवनगर चौराहे के पास कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर भांग के ठेके के पास एक युवक लंबे समय से गांजा की बिक्री कर रहा था। वहीं मुरली मनोहर में स्मैक की बिक्री कर युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था जिसकी सूचना स्पेशल आपरेशन ग्रुप के साथ ही कोतवाली पुलिस को मिली। बुधवार को कोतवाली प्रभारी रमेश चंद्र मिश्र, स्पेशल आपरेशन ग्रुप प्रभारी कमलेश कुमार के साथ चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवनगर चौराहे के पर भांग के ठेके के पास गंाजा की बिक्री कर रहे पिंटू उर्फ रमेश निवासी मोहल्ला काशीनाथ को दबोच लिया। उसके पास से पुलिस ने गांजा बिक्री के पैंतीस सौ रुपए भी बरामद किए। कोतवाली में सीओ सुबोध गौतम ने बताया कि इसके अलावा पुलिस को स्मैक विक्रेता को पकडऩे में भी सफलता मिली है। पुलिस ने तकिया चौराहे के पास मुरलीमनोहर निवासी जमील जमील अहमद को तीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है। नशीले पदार्थों को बेच रहे दोनों को जेल भेजा जा रहा है।