कुठौंद/जालौन। इस समय ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। एेसे में जिला प्रशासन लगातार भ्रमण कर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को कोरोना वायरस से बचाव के लिए रात दिन एक किए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम वावली में एक महिला को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिससे पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया है। इसी को लेकर आज थाना कुठौंद परिसर में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला व क्षेत्राधिकारी जालौन सुबोध गौतम की अध्यक्षता में कस्बा के समस्त व्यापारियों को बुलाकर उनके साथ एक बैठक की गई जिसमें एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला ने बताया कि कोरोना वायरस का बचाव ही इलाज है। दुकानदार अपनी दुकानों पर भीड़ न होने दें, प्रत्येक ग्राहक को दो गज की दूरी पर गोल घेरा बनाकर ही सामान दें। वहीं क्षेत्राधिकारी सुबोध गौतम ने व्यापारियों को बताया कि बिना मास्क लगाए दुकान पर किसी को न आने दें। साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर निकलता है तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। व्यापारियों का दुकान खोलने का समय सुबह सात से शाम पांच बजे तक ही रहेगा लेकिन जहां पर भीड़भाड़ वाली दुकानें हैं वहां तीन दिन एक तरफ की दुकानें खुलेंगी व तीन दिन दूसरे तरफ की दुकानें खुलेंगी। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा, उप निरीक्षक दिनेश कुमार, शंकरपुर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह, भरत सिंह, रामचंद्र, कांस्टेबिल अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहेे।