एट/जालौन। दुकानों व बैंकों के बाहर बिना मास्क के खड़े लोगों को युवा समाजवादी नेता ने मास्क बांटे और इस महामारी से बचाव के उपाय भी बताए और कहा कि बिना काम के घर से न निकलें। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें। समाजवादी युवा नेता कपिल यादव गुमावली ने अपने साथियों शिवम निरंजन, रामजी पटेल, अभय अंडा, शिवम दाऊ पिरौना, कपिल पिरौना, अतुल यादव के साथ एट व पिरौना में राहगीरों को मास्क दिए तो वहीं बैंकों के बाहर बिना मास्क लगाए खड़े लोगों को भी मास्क बांटे। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि भीड़भाड़ न लगाएं, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और जब भी घर से निकलें मास्क लगाकर ही निकलें।