उत्तर प्रदेशबड़ी खबरराजनीतिहरदोई

भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए बांटे मास्क और सैनिटाइजर

शाहाबाद/हरदोई। भारतीय जनता युवा मोर्चा शाहाबाद ने जिला उपाध्यक्ष आकाश मिश्र के नेतृत्व में आम नागरिकों एवम छोटे दुकानदारों को मास्क एवम सैनिटाइजर का वितरण किया। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में नगर पालिका परिषद शाहाबाद द्वारा बड़ी संख्या में नागरिकों का मास्क को लेकर चालान किया गया था जिसमे मनमानी धन उगाही और संवेदनहीनता की सुगबुगाहट के बीज पनपने लगे थे जिसका कई लोगों द्वारा तीखी प्रतिक्रिया के द्वारा विरोध भी किया गया था। इसी प्रकरण से प्रेरित सत्तारूढ़ दल के युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री मिश्र जी ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण महाभियान के अंतर्गत अपने साथियों के साथ छोटे दुकानदारों और सामान्य नागरिकों को कोरोना से बचाव के गुड़ दिए और आने वाले ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज कराने के लिए उन्हें सैनिटाइजर और सुरक्षा हेतु मास्क बांटे। इस अवसर पर श्री मिश्र ने कहा कि ऐसी विपत्ति के काल मे भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक आम नागरिक के हर सुख दुख में उनके साथ है और उनकी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी। इस अवसर पर कुलदीप श्रीवास्तव, अभिजीत दीक्षित, दौलतराम राठौर, अमित सैनी, मेवाराम, नवाज़ आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button