– जनपद के 64 भूतपूर्व सैनिकों ने मिलकर की आर्थिक सहयोग धनराशि की मदद उरई/जालौन। कोरोना संकटकाल में हर एक व्यक्ति अपनी ही समस्याओं से किसी न किसी प्रकार से जूझ रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री से लेकर राज्य के मुख्यमंत्री तक और मुख्यमंत्री से लेकर प्रत्येक जनपद के आलाधिकारी तक हर कोई भावात्मक दिल से सहयोग करने में लगा है और प्रदेश में पूरा जिला प्रशासन ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सहयोग करता हुआ देख रहा है। इसी प्रकार में कुछ ऐसे भी करन योद्धा हैं जो किसी न किसी प्रकार से शासन की मदद को हमेशा आगे आते हैं जिससे शासन द्वारा उन जरूरतमंदों की मदद हो सके जो इस घड़ी में बिल्कुल असहाय असमर्थ हैं। गरीब मजदूर इस संकटकाल का सबसे पीड़ित वर्ग दिखाई देता है जिसके लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक अनेक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है साथ ही देश प्रदेश में कई समाजसेवी ऐसे भी आए जिन्होंने इस संकटकाल में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
ऐसी प्रकार आज दिन बुधवार को जनपद जालौन में सैनिक बंधु समिति द्वारा जिलाधिकारी रिलीफ फंड में 1 लाख 11 हजार 101 रुपए का आर्थिक सहयोग भूतपूर्व जनपद के 64 भूतपूर्व सैनिकों से एकत्र कर किया गया। कोरोना महामारी से निपटने के लिए भूतपूर्व सैनिकों द्वारा एक बार पुनः देशभक्ति की भावना का प्रदर्शन करते हुए यह धनराशि जनपद के यशस्वी जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर को ऑनरेरी कैप्टन गंगाराम द्वारा प्रदान की गई। इस सराहनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों की प्रशंसा की गई प्रतिनिधिमंडल में 85 वर्षीय पूर्व सैनिक जेपी गुप्ता से जिलाधिकारी ने आग्रह किया कि वे आयु को देखते हुए अपना विशेष ख्याल रखें और आवश्यक हो तभी घर से मुँह पर मास्क या तौलिया लगाकर ही निकलें। यह शब्द सुनकर जेपी गुप्ता भाव विभोर हो गए एवं उनके द्वारा कहा गया कि जिलाधिकारी ने अपने परिवार की भांति मेरी चिंता की जिसे सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष कैप्टन एमपी सिंह सूबेदार रामजी सिंह हवलदार आरडी पाल हवलदार जयदेव सिंह तथा मुख्य कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।