कालपी/जालौन। कालपी नगर में कोरोना संक्रमित नौ मरीज निकलने के बाद शहर का मिजाज बदल गया जहां एक ओर कानपुर में डिलीवरी के दौरान संक्रमित हुई महिला के संपर्क में आए तीन पड़ोसी संक्रमित पाए गए तथा दो सप्ताह पूर्व परिवार के साथ दमन से आए युवक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसी के परिवार के चार और कोरोना संक्रमित लोगों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। कोरोना संक्रमित नौ मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रैस किया जा रहा है। कोरोना वायरस को लेकर सबसे ज्यादा सर्तकता कालपी तहसील में बरती जा रही थी तथा सबसे ज्यादा असर भी कालपी में ही देखने को मिला। पहले मोहल्ला उदनपुरा में एक ही परिवार के सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद नगर के लोगों में बेचैनी बढ़ गई थी तथा शहर को हाट स्पाट घोषित कर दिया गया था तथा लोग घरों में दुबक गए थे। हालांकि वह सात मरीज सही हो गए थे लेकिन इसके बाद पहले नगर के मिर्जामंडी मोहल्ले की महिला छब्बीस वर्षीय महिला जो कि डिलेवरी कराने कानपुर गई थी उसके कोरोना पाजटिव पाए जाने के बाद उसके संपर्क में आए दो पुरुष व एक महिला कोरोना पाजटिव पाई गई। प्रशासन ने इन लोगों के संपर्क में आए एक दूधिया जो कि गुलौली का निवासी है उसको जांच के लिए उरई भेजा गया जबकि उससे दूध लेने वाले डेढ़ दर्जन परिवारों को प्रशासन ने क्वारंटीन किया है। इसके अलावा नगर की बैंक आफ बड़ौदा शाखा तक इसकी आंच पहुंची है। यहां के सात अधिकारियों व कर्मचारियों को जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा चार लोग और मिर्जामंडी में भी कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के संपर्क में आने के बाद जांच के लिए उरई गए। वहीं 25 मई को श्रमिक एक्सप्रेस से दमन से अपनी पत्नी व बच्ची के साथ आए तीस वर्षीय युवक जो कि बिजलीघर रोड के समीप का रहने वाला है। 5 जून को जांच पाजीटिव आने के बीद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था तथा आधा सैकड़ा से अधिक लोगों के सैंपुल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें 8 जून को आई रिपोर्ट में बलवान की दुकान के परिवारीजन व इलाहाबाद बैंक मंडी शाखा के अधिकारी व कर्मचारी निगेटिव आए जबकि कोरोना पाजीटिव युवक की दो साल की लडक़ी व उसके भाई की सात व चौदह साल की लकड़ी कोरोना पाजीटिव पाई गई। इसके अलावा पचपन वर्षीय दादा कोरोना पाजीटिव पाए गए। प्रशासन ने पूरे इलाके को सेनेटाइज कराया तथा इनके संपर्क वाले दस लोगों को जांच के लिए भेजा। अभी भी करीब आधा सैकड़ा लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।
बैंक गए थे कोरोना संक्रमित व्यक्ति
कालपी नगर में पाए गए नौ कोरोना संक्रमित लोगों की आंच नगर की दो प्रमुख इलाहाबाद बैंक मंडी शाखा व बैंक आफ बड़ौदा तक पहुंच गई। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने दोनों शाखाओं के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन शाखाओं में कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में कितने लोग आए हैं सीसीटीवी में ट्रैस कर पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। बताया जाता है कि नई बस्ती निवासी कोरोना संक्रमित व्यक्ति 28 व 29 मई दो दिन बैंक गया था तथा कई घंटे वहां रुका। वहीं मिर्जामंडी निवासी युवक भी पैसा निकालने के लिए बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में एक सप्ताह पूर्व गया गया था। प्रशासन सीसीटीवी फुटेज के इंतजार में है।