कालपी/जालौन। नेशनल हाइवे रोड पर वाहनों का कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाने से चिलचिलाती धूप में यात्रियों व वाहन चालकों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची कालपी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया तब कहीं यात्रियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। नगर से निकली फोरलेन सडक़ पर लंबे समय से ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते नेशनल हाइवे रोड पर आए दिन जाम लग जाता है जिससे नगरवासी, यात्री, वाहन चालक अनेक परेशानियों का सामना करने पर विवश रहते हैं।
मंगलवार को प्रात:काल से लेकर दोपहर तक नेशनल हाइवे रोड पर दुर्गा मंदिर से चौरा तक व उसरगांव तक कई किलोमीटर के दायरे में लंबा जाम लग गया। जाम में रोडवेज बसें, ट्रक, ट्रैक्टर, कारें व बाइकें बुरी तरह फंस गई तथा पैदल निकलना मुश्किल हो गया तथा यमुना नदी के दोनों पुल वाहनों से भर गए जिससे चालकों, यात्रियों को धूप में अनेक कठिनाइयों का सामना करने पर विवश रहे।
जाम की जानकारी मिलने पर कोतवाल मानिक चंद्र पटेल ने क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा की अगुवाई में अनेक उपनिरीक्षकों व जवानों को भेजा तब कहीं पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबू पाया गया जिससे यात्रियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली।