– पुलिस, पत्रकार, समाजसेवी भी नहीं बख्शे गए जालौन। जनपद में लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए नगर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती की। बिना मास्क पहने बाजार में निकले पुलिस, पत्रकारों के साथ ही समाजसेवियों के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए लगभग दो हजार रुपए जुर्माना वसूला गया।
जनपद में कोरोना संक्रमण का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दो दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के मिलने का सिलसिला जारी है। हालांकि अभी तक जालौन नगर व जालौन तहसील के गांव कोरोना से बचे हुए हैं। जनपद में लगातार बढ़े कोरोना पॉजिटिव मामलों को देखते हुए नगर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्ती दिखाना शुरू कर दी है।
एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला के नेतृत्व एवं सीओ सुबोध गौतम की उपस्थिति में कोतवाल रमेश मिश्र, एसएसआई आनंद कुमार, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित ने नगर में बिना मास्क पहने घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान बिना मास्क पहने व्यक्तियों से जुर्माना भी वसूला गया।
इस दौरान कोतवाली में तैनात एक एसआई बिना मास्क पहने बाजार आए थे जिस पर उनसे जुर्माना वसूला गया और मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की नसीहत दी गई। इसके अलावा पत्रकार व समाजसेवियों से जुर्माना वसूला गया। पुलिस की सख्ती को देखकर बिना मास्क पहने व्यक्ति छुपते नजर आए। वहीं एसडीएम, सीओ व कोतवाल ने लगातार बाजार का भ्रमण कर मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की।