जालौन। आयुर्वेदिक अस्पताल में पानी की समस्या को देखते हुए पालिकाध्यक्ष द्वारा वाटर कूलर दिया गया जिसका शुभारंभ सदर विधायक की मौजूदगी में किया गया। मनोहरलाल आयुर्वेदिक अस्पताल में गर्मी के दिनों में मरीजों को शीतल पेयजल उपलब्ध नहीं हो पाता था जिससे मरीजों के साथ ही उनके तीमारदारों को भी परेशानी होती थी। इस समस्या के बारे में अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डा. अमर सिंह ने पालिकाध्यक्ष को अवगत कराया था जिसका संज्ञान लेते हुए पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता ने मंगलवार को आयुर्वेदिक अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर भेंट किया जिसका शुभारंभ सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की मौजूदगी में किया। इस दौरान सदर विधायक ने कहा कि पालिकाध्यक्ष का जनहित में उठाया गया यह कदम प्रशंसनीय है। इससे मरीजों और तीमारदारों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सकेगा। वहीं पालिकाध्यक्ष ने कहा कि पानी की टंकी का प्रस्ताव पारित कराकर पानी की टंकी का भी निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाओं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इस दौरान आशीष गुप्ता एवं संचित गुप्ता ने मरीजों व तीमारदारों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए व चिकित्सालय प्रभारी डा. अमर सिंह ने सदर विधायक को सम्मनित किया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, सतीश सिंह सेंगर, शिक्षक अरविंद कुशवाहा, डा. विवेक शर्मा, अखिलेश गुप्ता, राजीव माहेश्वरी, कृपाशंकर खत्री, संजू खत्री, पुनीत मित्तल, गोपाल रावत, विष्णुदयाल गुप्ता, मोहन बाजपेई, कन्हैया गुप्ता, किशन गुप्ता, राजा विश्नोई, संचित गुप्ता, केजी संतोष, श्रीगोविंद स्वर्णकार, जितेन गुर्जर, बालजी गुर्जर आदि मौजूद रहे।