हरदोई/रितेश मिश्रा। कलेक्टेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जनपद की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए नगरीय स्तर पर गठित कोरोना निगरानी समिति की बैठके नियममित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी में निपटने के लिए गठित निगरानी समितियों के माध्यम से बचाव हेतु अहम भूमिका निभाई जा रही है। निगरानी समिति की बैठके नियमित करते रहे।
उन्होने कहा कि अन्य प्रदेशो से आये हुए प्रवासी श्रमिकों का विवरण रजिस्टर बनाया जायें जिसमें श्रमिकों की दक्षतानुसार ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराया जाये। जनपद स्तर पर जिला रोजगार समिति की प्रत्येक तीन दिनो उपरान्त बैठके की जायेगी। जिसमें अपने क्षेत्र में आये हुए प्रवासी श्रमिकों का विवरण एवं उनकी दक्षतानुसार उपलब्ध कराये गये रोजगार के विवरण का अंकन करे।
उन्होने अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना मास्क वाले व्यक्तियों पर जुर्माने के साथ ही उन्हे 10 रूपये प्राप्त करते हुए दो मास्क भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। अपने क्षेत्रों में चिन्हित किये गये जल भराव वाले स्थानों पर तत्काल कार्य कराये ताकि मानसून आने से पूर्व कार्य को पूरा किया जा सके।
बैठक में अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा शैलेन्द्र कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग सुनील कुमार त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम विपिन कुमार चौधरी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रविशंकर शुक्ला सहित समस्त अधिशासी अधिकारीगण उपस्थित रहे।