हरदोई/रितेश मिश्रा। शाहाबाद विकास खण्ड टोडरपुर के ग्राम आयरी में लगभग आधा दर्जन किसानो के खेतों में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा खेतो में अवैध कब्जा करते हुए 2 मीटर अंदर तक कब्जा कर पॉपुलर के पेड़ जबरन लगाए जा रहे हैं। कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई है व नगर पालिका पिहानी के मोहल्ला मिश्राना में बने सुभाष पार्क के पिछले निकास द्वार को नगर पालिका में तैनात के कर्मी के द्वारा बंद कर कब्जा करते हुए पक्का मकान बना दिया गया जिससे निकास अवरुद्ध हो गया है व सरकारी जमीन को कब्जा के लिया गया है। विकास खंड टोडरपुर के ग्राम आयरी के किसान रामसेवक पुत्र परमेश्वरदीन, अजीत सिंह पुत्र शतेंद्र सिंह, राकेश सिंह पुत्र उदयप्रताप, नीतू सिंह पत्नी स्व बबलू सिंह आदि का आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र लखन सिंह के द्वारा पीड़ित के खेतों के किनारे अवैध तरीके से कब्जा करते हुए पॉपुलर वे पेड़ लगा दिए गए पीड़ितों का कहना है कि कई बार जनसुनवाई पोर्टल व पुलिस में शिकायत की गई पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई अतः आपसे निवेदन है कि पीड़ित किसानो खेतो की नाप करवाते हुए कब्जा मुक्त करवाने की कृपा करें। नगरपालिका पिहानी के मोहल्ला मिश्राना में स्थित सुभाष पार्क के पिछले निकास द्वार को कब्जा करते हुए नगर पालिका में तैनात कर्मी के द्वारा गेट को बंद कर पक्का मकान बना किया गया व तीन मीटर चौड़े निकास को बंद कर दिया गया जिसको अतिशीघ्र खुलवाने नकी कृपा करें। पिहानी नगर पालिका में स्थिति गाटा संख्या 2270 /1आ को दबंग नगरपालिका कर्मी अमित जोशी पुत्र छोटू जोशी व रामकुमार मिश्रा पुत्र श्री राम मिश्रा, दाताराम जोशी पुत्र गिरजाशंकर जोशी के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। पीड़ित अजय मिश्रा पुत्र कृष्णकुमार, राकेश मिश्रा पुत्र राजकुमार, विश्नानाथ मिश्र पुत्र ईस्वर चन्द्र मिश्रा आदि का कहना है उक्त लोगों में द्वारा भूमि संख्या 2270/1आ को अवैध रूप से कब्जा कर फर्जी बैनामे कर कब्जा कराया जा रहा है। उक्त भूमि की नाप कराकर भूमाफिया से मुक्त कराने की कृपा करें। समस्त समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह में कराने की कृपा करें अन्यथा की स्थिति में भाकियू लोकतांत्रिक के द्वारा तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा मौके पर तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष अमित सिंह सुनील तिवारी राकेश सिंह करण तिवारी अजीत सिंह मनीष सिंह रोशन वर्मा राम लोटन लोधी आदि सभी लोग मौजूद रहे।