– डीएम एसपी ने कोंच का दौरा कर लिया स्थिति का जायजा
– लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की
कोंच/जालौन। पूरे कोंच के कंटेनमेंट जोन बन जाने के बाद मंगलवार को जिले के डीएम डॉ. मन्नान अख्तर तथा एसपी डॉ. सतीश कुमार ने कस्बे का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। कमला नेहरू बालिका इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में डीएम ने अधीनस्थों को कड़ेे निर्देेश दिए कि जो भी व्यक्ति संक्रमित पाया जाए उसके संपर्क में आनेे बाले लोगों की तत्काल टेस्टिंग कराएं, इस काम में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं जाएगी।
उन्होंनेे दिल्ली, मुंबई, गुजरात से आए लोगों पर बिशेष नजर रखने के भी उन्होंनेे कड़े निर्देेश दिए। वहां सैंपल देने के लिए जुटे लोगों से उन्होंने कहा, जो सर्दी खांसी बुखार जैसी बीमारियों से ग्रसित हैं वे स्वयं आगे आकर अपनी टेस्टिंग कराएं इससे वे अपना और अपने परिवार या आसपास के लोगों का जीवन और भी सुरक्षित कर सकते हैं। अगर लोग स्वत: ही ऐसा करते हैं तो उन्हें डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है लेकिन अगर कोई अपने को छिपाने का प्रयास करते पाया गया और प्रशासन को ऐसे लोगों को खोजना पड़ा तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
उन्होंने कहा, जो लोग किडनी, कैंसर, गुर्दे, मधुमेह या हाइपरटेंशन के मरीज हैैं वेे पहले ही बता दें ताकि उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जा सके, अन्य लोगों को कोविड अस्पताल में भेजा जाएगा, वहां भी सभी तरह की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध हैं और निश्चित तौर पर लोग जल्दी ही रिकवरी करके अपने घरों को लौैट सकेंगे।
इस दौरान एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय, सीओ आरपी सिंह, कोतवाल इमरान खान, सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला, ईओ बुद्घिप्रकाश, लेखपाल सदर नरेन्द्रसिंह आदि मौजूद रहे।