– कस्बे के जयप्रकाश नगर, गांधीनगर और जवाहर नगर में निकले तीन नए कोविड पॉजिटिव केस कोंच/जालौन। कस्बे में तेजी से बढती जा रही कोरोना संक्रमितों की संख्या से नगर के लोगों की चिंता बढती जा रही है। सोमवार की शाम कस्बे में एक साथ आई तीन कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्टों ने नगर के लोगों की नींद उड़ा कर रख दी है। जवाहर नगर इलाके में रेलवे स्टेशन के ठीक सामने बाली गली में रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोविड संक्रमित युवक बंगरा में बैंक अधिकारी है, तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को ऐंबुलेंस से उरई मेडिकल भेज दिया है।
उधर, जयप्रकाश नगर में कुछ दिनों से बीमार चल रहा एक व्यक्ति अपना इलाज कराने झांसी गया था, वहीं से उसका सैंपल भेजा गया था, उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मच गया है। इधर, कुछ दिन पहले उरई में प्रसव करा कर लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांधीनगर इलाके में जो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था उसमें एक और महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह नया मामला भी उसी घर का है और पुरानी पॉजिटिव महिला की सास है।
बंगरा में आर्थिक गतिविधियां ठप
कोंच। कोंच के जवाहर नगर के रहने बाला जो युवक कोविड संक्रमित पाया गया है वह बंगरा इलाहाबाद बैंक में अधिकारी है। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बंगरा में आर्थिक गतिविधियां भी ठप पड़ गई हैं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारी रात में ही बंगरा पहुंच गए थे और बैंक शाखा को फिलहाल सील करा कर वहां सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।