– एसडीएम ने कोंच में व्यापारिक गतिविधियों पर लगाई बंदिश
– प्रभावित इलाके की तीन बैंक शाखाएं भी बंद
– जरूरी चीजों की दुकानें खोलने पर भी पाबंदी
कोंच/जालौन। मार्च से शुरू होकर मई तक जारी रहे लगभग ढाई महीने के लॉकडाउन के चारों फेजों के मुकाबले कोंच कस्बे में कहीं बड़ी बंदी मंगलवार से लागू हो गई है। मुख्य राजमार्ग को छोड़ कर पूरा कोंच सील कर दिया गया है। यह स्थिति कस्बे के विभिन्न इलाकों में सोमवार की शाम मिले तीन कोविड संक्रमितों के बाद बनी है, अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए कोंच में सभी प्रकार की व्यवसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को रोक दिया है और पूरा बाजार बंद करने के आदेश सोमवार देर रात जारी कर दिए हैं।
कोंच के विभिन्न क्षेत्रों में कोविड संक्रमितों की संख्या पांच हो जाने के बाद लगभग पूरा कस्बा ही कंटेनमेंट जोन बन गया है और इसके लिए अलग अलग जोन बनाने की वनिस्वत प्रशासन ने समूचे कोंच को ही सील कर दिया है। केवल मुख्य राजमार्ग ही आवागमन के लिए बच गया है जबकि पूरे कोंच की गलियों कुलियों में वेरीकेट्स डाल कर लोगों को घरों के भीतर सीमित कर दिया गया है।
नागरिकों के डर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई गलियों मेें तो वहां के निवासियों ने ही अवरोध डाल कर इलाके सील किए हैैं ताकि उनके इलाकों में आवाजाही रोकी जा सके। बाहर से आनेे बालों पर भी प्रशासन ने रोक लगाई हैै।
एसडीएम अशोक कुमार ने बताया है कि जरूरी चीजों जैसे किराना, दूध, सब्जी और दवाओं की दुकानें भी बंद की गई हैं। इन चीजों की सप्लाई होम डिलीवरी सिस्टम से कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो पाए।
सोमवार की शाम जयप्रकाश नगर में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कमोवेश तीन बैंक शाखाओं को भी बंद कर दिया गया है। कोविड संक्रमित युवक के घर के ठीक सामने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के अलावा थोड़ी थोड़ी दूर पर स्थित सेंट्रल बैंक और जेडीसी बैंक की मुख्य शाखा को भी बंद किया गया है। कस्बे की अन्य बैंक शाखाओं में आम दिनों की तरह काम काज होता रहा लेकिन ग्राहकों की संख्या में खासी कमी दिखी।
नहीं मान रहे लोग, तहसील में लगा हैै लोगों का जमावड़ा
कोंच को टोटली लॉकडाउन करने के बाद प्रशासन ने ऐहतियातन कुछ और कड़े कदम उठाए हैं लेकिन लोगों केे ऊपर उसकी बातें बेअसर साबित हो रहीं हैैं। तहसील में सरकारी कार्यालय भले ही खुले हैं लेकिन तहसील परिसर में आम लोगों के साथ साथ अधिवक्ताओं के प्रवेश को पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। इसका नोटिस भी एसडीएम अशोक कुमार ने तहसील गेट पर चस्पा करा दिया है। इसके बाबजूद लोगों पर इन आदेशों निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा हैै और लोगों का वहां जमावड़ा लगा है।