– आरोप है कि जॉबकार्ड में फर्जीवाड़ा कर निकाले गए रुपए
– मामला ग्राम कुदरा बुजुर्ग का, प्रधान व सचिव आम रास्ता बता कराई इंटरलॉकिंग
कोंच/जालौन। पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रहे ग्राम कुदरा बुजुर्ग के मनरेगा घोटाले के मामले में गांव के निवासी एक व्यक्ति ने प्रशासन में शिकायत कर पूरे मामले की गहराई से जांच कर सरकारी धन खुर्दबुर्द करने बालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आरोप है कि प्रधान ने सचिव की मिली भगत सेे अपने जीजा के घर के अंदर ही इंटरलॉकिंग करा दी है। बताया गया है कि प्रधान व सचिव उस जगह को आम रास्ता दिखाने में लगे हुए हैं।
तहसील क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी मानवेंद्र सिंह पुत्र वीर बहादुर सिंह ने रविवार को एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में जॉबकार्ड के नाम पर लंबे समय से जमकर धांधली हो रही है जिसके तहत अन्य गांवों में रहने वालों के नाम फर्जी जॉबकार्ड बनाकर सरकारी धन की लूटखसोट खुलेआम की जा रही है। मानवेंद्र सिंह ने जॉबकार्ड के इस फर्जीवाड़े में प्रधान, सचिव, जेई आदि सभी की मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
आरोप है कि प्रधान ने पांचों साल फर्जी काम किए हैं उनके कामों की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। उक्त प्रार्थना पत्र की प्रतियां मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, डीडीओ आदि को भी प्रेषित की गई हैं।