– धीरे धीरे शुरु हो रही स्थगित की गई स्वास्थ्य सेवाएं
– महिलाओं को स्वच्छता अपनाने और खानपान का ध्यान रखने की भी सलाह दी
उरई/जालौन। कोरोना संक्रमण से स्थगित की गई स्वास्थ्य सेवाएं धीरे धीरे शुरु हो रही है। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस भी शुरू हो गया। हर माह की नौ तारीख को होने वाले इस दिवस पर कोविड प्रोटोकाल का पालन किया गया। सोशल डिस्टेसिंग के साथ गर्भवतियों की जांच की गई और उन्हें फल भी बांटे गए।
सीएमओ डॉ० अल्पना बरतारिया ने बताया कि हाट स्पाट और कटेंनमेंट एरिया को छोड़कर प्रसव पूर्व जांचें प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रसव सेवायें और प्रसव के उपरांत की सेवाएं बहाल कर दी गई है। जिला महिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी और पीएचसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ० सुनीता बनौधा ने बताया कि लॉक डाउन के बाद पहली बार गर्भवती महिलाओं का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण किया गया। इसके अलावा दूसरी और तीसरी तिमाही वाली सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई और टीके भी लगाए गए। जो भी महिलाएं आई उनके हाथ सैनिटाइज किए गए और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई।
महिलाओं को स्वच्छता अपनाने और खानपान का ध्यान रखने की भी सलाह दी गई। अस्पताल में आई महिलाओं को फल भी बांटे गए। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एक एक कर गर्भवती को बुलाया गया और उसकी जांच की गई। कोविड बचाव के लिए प्रोटोकाल का पालन करते हुए सभी के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है।
महिलाओं को समझाया गया कि वह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करेंए यह उनकी और उनके पेट में पल रहे बच्चे के लिए सही है। इस दौरान जिला मातृत्व स्वास्थ्य परामर्शदाता रुबी वर्मा भी मौजूद रहीं। शहर के मोहल्ला रामनगर निवासी नीलम सविता ने बताया कि यहाँ साफ सफाई और खानपान के बारे में बताया गया। अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।