– मृतक के परिवार के बारह लोगों को सैैंपलिंग के लिए ले जाया गया उरई कोंच/जालौन। रविवार तड़के कस्बे के भगतसिंह नगर इलाके के कोविड संक्रमित जिस अधेड़ की मौत झांसी में इलाज के दौैरान हो गई थी उसके शव को रात में ही प्रशासन की देखरेख में सुपुर्दे खाक कर दिया गया है। इस दौरान मृतक के परिवार के भी कुछ लोग कब्रिस्तान में मौजूद रहे। जो लोग अंतिम संस्कार के दौैरान मौजूद रहे हैैं उन्हें भी प्रशासन ने होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत दी है।
इधर, मृतक के परिवार के लोगों को भी सोमवार को सैंपलिंग के लिए प्रशासन ने उरई भिजवा दिया है। दो दिन पूर्व कस्बे के भगतसिंह नगर के जिस अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसका रविवार तड़के झांसी में इलाज के दौरान इंतकाल हो जानेे के बाद रात में उसका शव परिवार बालों को सौैंप दिया गया था। वे ऐंबुलेंस से शव को लेकर देर रात कोंच पहुंच गए थे।
इधर, प्रशासन भी इस खबर पर सतर्क था सो एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, कोतवाल इमरान खान, एसओ कैलिया योगेेन्द्र कुमार आदि नेे उसेे रास्तेे में रोक कर सीधा कब्रिस्तान पहुंचवाया और वहां प्रशासन की देखरेख में उसे सुपुर्दे खाक कर दिया गया। इस दौरान मृतक के परिवार के भी कुछ लोग मौजूद रहेे।
प्रशासन ने उन सभी को रात में उरई भिजवा कर सैंलिंग कराई थी, उन लोगों को भी क्वारंटीन में भेज दिया गया हैै। मृतक के परिवार के बारह लोगों को सोमवार को सैंपलिंग के लिए उरई भेजा गया है। यहां गौरतलब यह भी है कि मृतक के परिवार के लोग सैैंपलिंग के लिए जाने में आनाकानी कर रहे थे तब एसडीएम अशोक कुमार, सीओ आरपी सिंह और कोतवाली पुलिस उनके घर पहुंची और समझा बुझा कर उन्हें उरई भिजवाया।
अफवाह फैलाने बालों पर होगी कार्रवाई – एसडीएम
कस्बे के भगतसिंह नगर निवासी अधेड़ की मौत के बाद कस्बे मेें अफवाहों का बाजार गर्म है कि वह कोरोना संक्रमित नहीं था। एसडीएम अशोक कुमार ने ऐसेे लोगों को आगाह किया है कि इस तरह की अफवाह फैलाने बाले अपनी हरकतों सेे बाज आएं वरना उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनेे सोमवार को दो टूक कहा है कि मृतक अधेड़ कोविड संक्रमित था लिहाजा अफवाह फैलानेे की कोशिश कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंनेे लोगों को घरों मेें सुरक्षित रहने की सलाह दी है।