– एसपी डॉ. सतीश कुमार ने की सर्किल के थानों की अपराध समीक्षा कोंच/जालौन। एसपी डॉ. सतीश कुमार ने सोमवार को अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा, लॉक डाउन के चलते अदालतों के नहीं खुल पाने के कारण महिलाओं से संबंधित मामले थानों में लंबे समय से लंबित पड़े हैैं, अब चूंकि अदालतें खुलने लगी हैैं लिहाजा ऐसेे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं ताकि पीडि़तों को न्याय मिल सके। यह बात उन्होंने कोतवाली में सर्किल के थानों की अपराध समीक्षा के दौरान कही।
पुलिस कप्तान डॉ. सतीश कुमार ने सर्किल के चारों थानों कोतवाली कोंच, थाना नदीगांव, कैलिया और एट के अपराधों की समीक्षा कोतवाली में करते हुए विंदुवार मामले देेखे और लंबित पड़ी विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के निर्देेश दिए। पिछले दिनों मेें सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए अर्दली रूमों के दौैरान की जो कमियां रही उन पर खास फोकस करते हुए एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों औैर थानेेदारों से जबाब तलब किया।
बाद में पत्रकारों से बातचीत के दौैरान उन्होंनेे बताया कि सबसे ज्यादा लंबित 34 विवेचनाएं कोतवाली की हैैं लेकिन कोतवाली से लिहाज से यह संख्या संतोषजनक कही जा सकती है। अन्य थानों एट में 18, नदीगांव में 8 तथा कैलिया में 11 लंबित विवेचनाओं की संख्या भी सामान्य लेबल पर है।
इस दौरान सीओ आरपी सिंह, कोतवाल इमरान खान, एसएसआई राजेश सिंह, दरोगा संजीव कटियार, अशोक कुमार, मदनपाल, मुन्नालाल, कमल नारायण सिंह, धर्मेेन्द्र कुमार, एसएचओ नदीगांव विनय दिवाकर, एसआई केदार सिंह, जितेन्द्र सिंह, वेशराज यादव, एसओ कैलिया योगेन्द्र कुमार, एसआई सुरेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र कुमार द्विवेदी, अशोक गंगवार, एसएचओ एट विनोद पांडे, एसआई शीलवंत आदि मौजूद रहे।
कोरोना योद्धा बता एसपी को सम्मानित किया
सर्किल का अर्दली रूम करने कोंच आए जिले के पुलिस कप्तान डॉ. सतीश कुमार का सोमवार को प्रभंजन ज्वैलर्स कोंच की ओर से बुके और स्मृति चिन्ह देकर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, प्रभंजन गर्ग, संजीव गर्ग आदि द्वारा सम्मानित किया गया।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में जिस तरह से पुलिस अपनी जान की परवाह किए बगैर नागरिकों की सेवा में जुटी है और कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रही है उसके लिए पुलिस का सम्मान करके वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।