उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीच चौराहे पर धरना

तीन दिन में गिरफ्तारी के सीओ के आश्वासन पर हटे 
कोंच/जालौन। 12 मई को कस्बे के जयप्रकाश नगर इलाके में हुई पत्थरबाजी और मारपीट की घटना के नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होने सेे गुस्साए पीडि़त पक्ष सोमवार को चंदकुआ चौराहे पर बीच सड़क में धरने पर बैठ गया जिससे वहां आवागमन अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने धरना दे रहे लोगों से बात की और तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर उन्हें धरना खत्म करने के लिए मना लिया।
गौरतलब है कि कस्बे के जयप्रकाश नगर इलाके मेें 12 मई की रात लगभग नौ बजे पत्थरबाजी और मारपीट की घटना हुई थी जिसमें पीडि़त पक्ष के रामस्वरूप कोरी पुत्र चोखेलाल की तहरीर पर सात लोगों सुरेन्द्र, शैलेन्द्र, टिंकू, पवन, अक्षय, अरविंद, अखिलेश के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर पंजीकृत की थी।
घटना घटित हुए लगभग चार सप्ताह होनेे के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होनेे से गुस्साए पीडि़त पक्ष के दर्जनों लोग जिनमें तमाम महिलाएं भी शामिल थीं, चंदकुआ चौराहेे पर इकट्ठा हो गए और बीच सड़क में धरनेे पर बैठ गए जिससे आवागमन ठप हो गया।
सूचना पर तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार संजय, सीओ आरपी सिंह, कोतवाल इमरान खान, एसएचओ नदीगांव विनय दिवाकर, एसओ कैलिया योगेन्द्र कुमार सहित कोतवाली के तमाम दरोगा पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से बात की। सीओ आरपी सिंह ने उन्हेें तीन दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर धरना खत्म करने के लिए मना लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button