– वार्ड निगरानी समिति की बैठक संपन्न कालपी/जालौन। कालपी नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद कालपी के प्रांगण में वार्ड निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें शहर में निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया जिससे संक्रमण नगर में न बढऩे पाए। नगर पालिका परिषद कालपी के प्रांगण में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सुशील कुमार दोहरे, चेयरमैन प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, राजस्व निरीक्षक रामभवन सिंह की मौजूदगी में वार्ड निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केस चिंता का विषय हैं इसलिए निगरानी बढ़ाने की आवश्यकता है। यदि हमारी निगरानी कमजोर हुई तो पूरा शहर संक्रमित हो सकता है इसलिए जागरूक रहने की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान वार्ड सभासद आशा बहुओं के अलावा पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।