– थाने में एक राय होते हुए ब्लाक प्रमुख ने मंदिर में कराई थी शादी कदौरा/जालौन। क्षेत्र ग्रामीणांचल में बीती रात विवाहिता की संदिग्ध मौत पर मायके पक्ष द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। वहीं दहेज उत्पीडऩ के चलते हत्या का आरोप लगाकर तहरीर देने पर पुलिस ने मामला ससुरालीजनों के खिलाफ दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र के ग्राम कुंआखेड़ा में 7 जून की रात विवाहिता अनेविशिका (22 वर्ष) पत्नी प्रशांत कुमार की संदिग्ध मौत से कोहराम मच गया। मामले में रात को ही गांव में ही पड़ोसी द्वारा मायके पक्ष में पिता जहान सिंह द्वारा पुलिस बेटी की हत्या की सूचना दी गई जिससे मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवती का शव कब्जे में ले लिया गया।
वहीं सुबह जहान सिंह द्वारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2018 में उन्होंने अपनी बेटी का विवाह प्रशांत के साथ कदौरा थाने के समीप मंदिर से हिंदू रीतिरिवाज से किया था। शादी के बाद से ससुरालीजनों द्वारा कई बार बेटी पर दहेज में कार व नगदी का दबाव बनाकर मारपीट की गई। विगत रात को बेटी ने मायके पक्ष में फोन कर बताया कि ससुरालीजन मारपीट कर रहे हैं उसे बचा लो और फोन कट गया।
वहीं जब तक बेटी के घर मायके पक्ष पहुंचा तो बेटी को कार में रखकर बेटी के ससुरालीजन कहीं ले गए। पूछने पर कहा कि कार्यक्रम में गए हैं व रात में ही उसकी मौत की जानकारी हुई। उसने ससुरालीजनों में पति, सास, जीजा व ननद पर हत्या का आरोप लगाया।
वहीं पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर आरोपी प्रशांत, सास रामजानकी, राममोहन जीजा व ननद के खिलाफ मामला पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में बताया गया कि उक्त दंपति का डेढ़ वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था जो कि शादी को लेकर साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे जिससे दोनों परिवार के परिजनों व कदौरा ब्लाक प्रमुख की मध्यस्थता में थाने में एकराय होकर थाने से समीप मंदिर में शादी करा दी थी।