– डीडीओ से की शिकायत कदौरा/जालौन। ब्लाक में आयोजित सीसीएल कैंप में पहुंची समूह की महिलाओं को घंटों बैठक के बाद भोजन न मिलने पर डीडीओ से शिकायत की गई जिससे अधिकारी द्वारा शेष महिलाओं को भोजन के रुपए दिलवाने का आश्वासन दिया गया।
गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत गांवों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ अव्यवस्थाओं के चलते कैंप में पहुंची कुछ महिलाओं को भोजन तक नसीब नहीं हुआ।
कदौरा ब्लाक में सोमवार को सीसीएल कैंप में ब्लाक की अधिकांश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आमंत्रित किया गया था। सीडीओ के निर्देश के बावजूद कार्यक्रम में डीडीओ सहित बीडीओ नहीं पहुंच सके एवं कुछ बैंक शाखाओं के अधिकारी भी नदारद रहे।
वहीं शाम तक ब्लाक में पहुंची डीडीओ मिथलेश सचान व बीडीओ अतिरंजन सिंह के पास कार्यालय में पहुंची राधा समूह सहित अन्य आधा दर्जन महिलाओं ने डीडीओ से शिकायत की गई कि वह छह घंटों तक कैंप में सम्मिलित रही और जब लंच लेने पहुंचे तो कह दिया गया कि लंच खत्म हो गया है जिससे मायूस महिलाओं से बीडीओ अतिरंजन सिंह द्वारा कहा गया कि समूह में आई महिलाओं को भोजन मिला है तो आपको भी मिलता खत्म हो गया होगा जानकारी करते हैं।
वहीं एडीओ मनोज कुमार द्वारा कहा गया कि ज्यादा समूह की महिलाएं कैंप में आ गई होगी इसलिए लंच खत्म हो गया होगा। वहीं उक्त भूखी रही महिलाओं को रुपए देने का आश्वासन दिया गया। मौके पर डीडीओ मिथलेश सचान द्वारा बताया गया कि उक्त कैंप में नदारद रहे बैंक अधिकारियों की भी जानकारी की जाएगी।