जालौन। रिश्तेदारी से लौट रह दंपत्ति की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा निवासी अमीरे व उनकी पत्नी रीना बाइक से उरई गए थे। सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे वह उरई से वापस अपने गांव बंगरा जा रहे थे तभी देवनगर चौराहे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक के चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं बाइक सवार अमीरे व उनकी गर्भवती पत्नी रीना गंभीर रूप से जख्मी से गए। मौके पर मौजूद मुसैब व सलमान ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया व पुलिस को सूचना दी। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर उन्हें बुलाया है।