– नोडल अधिकारी ने किया ग्राम जगनेवा व हरीपुरा का निरीक्षण जालौन। जो भी प्रवासी मजदूर बाहर से आए हैं उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्हें मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। यह निर्देश नोडल अधिकारी ने ग्राम जगनेवा एवं हरीपुरा में कही। नोडल अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने तहसील क्षेत्र के ग्राम जगनेवा एवं हरीपुरा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने गांव में बाहर से आए हुए प्रवासियों के बारे में जानकारी ली जिसमें बताया गया कि ग्राम जगनेवा में 314 एवं हरीपुरा में 120 प्रवासी मजूदर अन्य प्रदेशों से आए हैं। जिन्हें प्रशासन द्वारा चौदह दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया गया।
जगनेवा में दो प्रवासी मजूदर अभी भी होम क्वारंटीन हैं जिनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साथ ही नौ प्रवासियों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया गया है। होम क्वारंटीन पूरा करने वाले प्रवासियों को राशन सामग्री का वितरण भी कराया गया है।
इस दौरान नोडल अधिकारी ने प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें रोजगार के लिए परेशान न होना पड़े इसका ध्यान रखें। प्रवासियों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। इसके अलावा यदि अन्य प्रवासी बाहर से आते हैं तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें।
साथ ही उन्हें होम क्वारंटीन कराकर होम क्वारंटीन के नियमों का पालन कराया जाए। यदि कोई पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, लाइजनिंग आफीसर योगेंद्र कुमार सहित प्रधान व लेखपाल उपस्थित रहे।