उरई/जालौन। आज भारत विकास परिषद मैथिली शरण शाखा के केंद्रीय एवं प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर धार्मिक स्थलों के सेनेटाइजेशन के क्रम में हुल्की माता मंदिर, श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर स्टेशन रोड पर साधुओं को भोजन वितरण करने के बाद समस्त संस्था परिवार ने ठड़ेश्वरी मंदिर उरई पर पहुंचकर सिद्धरामदास महाराज के दिशा निर्देशन में मंदिर परिसर को सेनेटाइज करवाया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष इंजी. अजय इटौरिया ने भारत विकास परिषद मैथिली शरण शाखा के इस सेवा के कार्य के लिए बधाई दी। मैथिली शरण गुप्त शाखा के अध्यक्ष डा. सीपी गुप्ता, रमाकांत द्विवेदी प्रांतीय संयोजक, सचिव बृजकिशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीताशरण गौतम, डा. नवाब सिंह जादौन, अनिल गुप्ता सिंटेक्स, महावीर शरण सरावगी, प्रदीप महतेले, पवन लालू रामपुरा, आशुतोष शर्मा, विजय यादव, अशोक कुमार राठौर एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने संस्था सदस्य महावीर शरण सरावगी का पचपनवां जन्मदिन मनाया। महंत सिद्धरामदास महाराज जी ने माला व तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया। परिषद ने मंदिर को रोज सेनेटाइज करने के लिए सेनेटाइजर एवं भक्तों को मास्क भी दिए।