– मेडिकल मोबाइल यूनिट के माध्यम से मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
– चिह्नित क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं
उरई/जालौन। अगर आप खांसी, बुखार या किसी अन्य बीमारी से परेशान हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं। गुरुवार से जिले के कई इलाकों मेडिकल मोबाइल यूनिट गांव.गांव चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अल्पना बरतारिया ने बताया कि मेडिकल मोबाइल यूनिट संचालन के संबंध में जो निर्देश प्राप्त हुआ है। उसके अनुसार कंटेनमेंट जोन या जिन इलाकों में प्रवासी अधिक में आए हैं। या फिर जहां कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है। या जहां लोगों में खांसीए बुखार की समस्या ज्यादा है। ऐसे चिह्नित क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल यूनिट लगाई जाएगी। उन्होने निर्देश दिया कि आशाए एएनएम और निगरानी समितियों के माध्यम से मेडिकल मोबाइल यूनिट का प्रचार किया जाए। संबंधित क्षेत्र में सुबह आठ बजे से पांच बजे तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर जांच की जाए।
नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डा एसडी चौधरी ने बताया कि मेडिकल मोबाइल यूनिट के बारे में लाउडस्पीकर से जानकारी दी जाएगी। लोगों को जागरुक किया जा रहा है कि बुखारए खांसी को छिपाये नहीं बल्कि जांच कराए। सभी वाहनों में शुगर और जांच की व्यवस्था रहेगी। साथ आवश्यकतानुसार दवाएं भी दी जाएंगी। यदि किसी व्यक्ति में कोविड 19 से संबंधित लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाए।
यहां आएगी मोबाइल मेडिकल वैन :-
स्थल दिनांकसमय तिलकनगर (डढ़वा) 11 जून 8 से 11 बजे श्यामनगर सभासद के पास 11 जून 11 से 2 बजे पुरानी जीजीआईसी बजरिया 11 जून 2 से 5 बजे गांधीनगर अरविंद गुप्ता के मकान 12 जून 8 से 11 बजे कमला नेहरु इंटर कालेज कोंच 12 जून 11 बजे से 2 बजे गांधीनगर वाल्मीकि आश्रम कोंच 12 जून 2 से 5 बजे तक सर्वोदय इंटर कालेज के पास 15 जून 8 से 11 बजे करमेर रोड शिवानी गार्डन के पास 15 जून 11 से 2 बजे गौतम बुद्ध स्कूल राजेंद्र नगर 15 जून 2 से 5 बजे उदनपुर प्राइमरी स्कूल कालपी 16 जून 8 से 11 बजे जुलहैटी खालिद फल वाले के पास 16 जून 11 से 2 बजे रामलीला मैदान के पास कालपी 16 जून 2 से 5 बजे