उरई/जालौन। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन इकाई की प्रदेश स्तरीय बैठक लखनऊ कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें पिछली बैठक का पूरा ब्यौरा सबके सामने प्रस्तुत किया गया तथा संगठन को गतिशीलता प्रदान करने के लिए चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आपवा के प्रदेश अध्यक्ष अतुल चंद्र अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इकाई के गठन पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें विशाल वर्मा को बुन्देलखण्ड जोन का प्रभारी बनाया गया।
बुन्देलखण्ड प्रभारी के पद पर मनोनीत होने के उपरांत विशाल वर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ भाव से देश की सेवा की हैं कोरोना से जुड़ी अहम जानकारियां लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार ने इन्हें कोरोना योद्धा की श्रेणी से वंचित रखा।
हाल में ही फतेहपुर में पत्रकारों के साथ हुई घटना ने इस समुदाय शर्मशार किया है। प्रशासन ने झूठी कार्यवाही कर पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। सच लिखने की कीमत वर्तमान में हर एक पत्रकार को चुकानी पड़ रही हैं। जबकि सूबे के मुखिया का कहना है कि प्रदेश के पत्रकार से अभ्रदता किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कि जाएंगी। आखिर कब तक पत्रकारों के खिलाफ मुकदमे लिखे जाते रहेंगे।
पत्रकारों को एकजुट होकर हुंकार भरने का समय आ गया है। आयोजित बैठक में विशाल वर्मा ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी हैं उसका पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करूंगा व पत्रकारों के हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करूंगा एवं फतेहपुर की घटना को लेकर प्रशासन को आपवा की ओर से ज्ञापन सौंपा जाएगा।