झाँसी। जब हैदर अली उम्र के कच्चे पड़ाव पर अपना जीवन वियापन कर रहे थे तभी उनकी खुशियों में किसी की नज़र लग गई बचपन के 14 वर्ष की उम्र में हैदर अली के पिता जी लापता हो गए काफ़ी तलाश करने के उपरांत हैदर अली ने बचपन मे ही अपने पापा को तलाश करते हुए फ़िल्म डॉयरेक्टर रवि अलावत जी से मुलाकात हुई वही से शुरू हुआ हैदर अली का फिल्मी सफर।
वही अलावत जी ने अस्वाशन देते हुए हैदर को दिलासा देते हुए कहा कि तुम्हारे पापा की फ़ोटो में अपने टीवी मे निकाल दूंगा उन्होंने बल्कि तुम इतने स्मार्ट ओर पढ़े लिखे हो तो तुम टीवी सीरियल में काम क्यों नहीं कर लेते इससे तुम्हारे परिवार का खर्चा भी चलता रहेगा तो हैदर ने हा कह दिया।
ऑडीशन में हैदर को पिता से संबंधित डायलॉग बोलने थे जो हैदर ने सही तरह बोल दिए फिर हैदर को म्यूजिक धमाका नामक सीरियल में काम मिल गया। उसके बाद हैदर ने माए म्यूजिक फंडा’ म्यूजिक लहरे’ हेलो इंस्पेक्टर’ शाका लाका बूम बूम’ शरlरत आदि कई सीरियल में काम किया। साथ ही वनिता, गृहलक्ष्मी, गृहशोभा, रूपायन आदि मैगज़ीन में उनके मॉडलिंग के फोटो अक्सर निकलते रहते है।
इसके साथ ही हैदर अली शहीद चंद्र शेखर आज़ाद फ़िल्म में काम कर चुके है। जिसमे उनका रोल एक ब्रटिश पुलिस का रोल किया गया है जिसके डॉयरेक्टर राजेश मित्तल जो के मुम्बई से है एवं इसके साथ ही हैदर ने कई धारावाहिको में काम भी किया है
वही देखा जाए तो हैदर अली ने 31 बार ब्लड डोनट कर चुके है जिसके चलते हैदर अली को झाँसी ज़िलाधिकारी श्रीमान अवस्ती जी एवं ज़िलाधिकारी तनवीर आलम एवं ज़िला चकित्सालय सीएमएस एवं सीएमओ एक्स मिनिस्टर प्रदीप जैन आदित्य अरविंद वशिष्ट ने ब्लड डोनेट करने पर शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जा चुका है।
वही दूसरी तरफ एक्टिंग एवं मॉडलिंग के सरहनीय कार्य हेतु डारेक्ट राम बुंदेला राजेश मित्तल फ़िल्म एक्टर राहुल रॉय आर्यन बेद उदूत नारायण द्वारा हैदर अली को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर फिल्मी दुनिया से भी सम्मानित किया जा चुका है वही हैदर अली का कहना है की आज में जिस मुकाम पर हु वो सिर्फ भगवान अल्लाह पर भरोसा रखने एवं अपने माता पिता की इज़्ज़त करने का नतीजा है।