कदौरा/जालौन। ब्लाक कार्यालय में बीते दिन हुए वाद विवाद मामले में पुलिस ने सचिव की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की कार्रवाई की।
ज्ञातव्य हो कि विकास खंड कदौरा दफ्तर में शनिवार की शाम हुए वाद विवाद मामले में ग्राम विकास अधिकारी वंदना वर्मा द्वारा अरुण कुमार पुत्र स्वामीदीन के खिलाफ तहरीर देकर बताया गया कि उक्त आरोपी काफी दिनों से उन्हें कभी फोन करके तो कभी आफिस आकर परेशान कर रहा था।
शनिवार को भी उक्त आरोपी दफ्तर आया व शौचालय व आवास सूची को लेकर बहस करने लगा। मना किया तो अभद्रता कर गाली-गलौज की व धमकाने लगा। शोरगुल होने के कारण विभाग द्वारा सूचना देने पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गया।
वहीं एडीओ मनोज कुमार सहित स्टाफ के साथ देर रात दफ्तर पहुंची सचिव की तहरीर पर पुलिस द्वारा आरोपी अरुण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी लेखपाल की शिकायत पर मामला पंजीकृत है।