कालपी। कोतवाली कालपी में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाल की मौजूदगी में आयोजित बैठक में नियम व शर्तों के साथ धर्मस्थलों को खोले जाने की अनुमति दी गई।
उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने रविवार को कोतवाली में आयोजित बैठक में उपस्थित धर्मस्थलों के महंतों व जिम्मेदार लोगों को बताया कि शासन के निर्देशों के तहत 8 जून से धर्मस्थलों को खोले जाने को लेकर नियम व शर्तों का पालन करना होगा।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले धर्मस्थलों को सेनेटाइज किया जाए तथा बाहर पानी, साबुन व सेनेटाइजर रखा जाए तथा तथा दूरी के हिसाब से गोले बनाए जाएं तथा दर्शन करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाी तथा पांच लोग ही मास्क या गमछा पहनकर एक बार में दर्शन करेंगे। मूर्ति व ग्रंथों को छुआ नहीं जाएगा तथा प्रसाद का वितरण नहीं होगा तथा भजन कीर्तन का आयोजन नहीं होगा। भोजन व लंगर मानक के अनुसार होगा।
उन्होंने कहा कि सभी लोग शासन द्वारा जारी किए गए नियम व शर्तों का पालन करते हुए धर्मस्थलों को खोलें। वहीं पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय ने कहा कि जो लोग धर्मस्थलों के खोलने में नियम व शर्तों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल मानिक चंद्र पटेल ने उपस्थित लोगों से कहा कि सभी लोग शासन द्वारा जारी नियम व शर्तों का पालन करें।
बैठक में प्रमुख रूप से बड़े स्थान सत्यनारायण मंदिर के महंत रामकरनदास महाराज, मां वनखंडी देवी मंदिर के महंत जमुना दास महाराज व पूर्व चेयरमैन कमर अहमद, खानकाह कमेटी के मदे खां, शौकत खां व अमजत अली, जियाउद्दीन, अब्दुल वहीद, सुनील गुप्ता, श्याम यादव सभासद व अरविंद राठौर पूर्व सभासद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
नए नियमों के साथ आज से खुलेंगे धार्मिक स्थल
माधौगढ़। कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी की संयुक्त अध्यक्षता में धर्मगुरुओं के साथ बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर सरकार द्वारा जारी छब्बीस बिंदुओं की गाइड लाइन को बताते हुए उपजिलाधिकारी ने धर्मस्थलों को खोलने के बारे में बताया।
उपजिलाधिकारी सालिकराम ने कहा कि 8 जून से नए नियमों के तहत धर्मस्थलों को खोलने की परमिशन दी गई है। उन्होंने नियमों को बताते हुए कहा कि सारी व्यवस्थाओं व नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी धर्मगुरुओं की होगी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी संजय शर्मा ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान इंस्पेक्टर सुनील यादव सहित नगर व क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद थे।
गाइड लाइन का पालन कर खोले जाएंगे धार्मिक स्थल
जालौन। जान है तो जहान है का मूल मंत्र याद करते हुए अपने अपने धार्मिक स्थलों में पूजापाठ करें। सरकार द्वारा बनाई गई गाइड लाइंस का पालन करते हुए ईश्वर व अल्लाह से देश में कोरोना की महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने सभी से धार्मिक स्थलों आवश्यक नियमों का पालन करने की अपील की।
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला ने कहा कि सोमवार से खुलने जा रहे धार्मिक स्थलों के पुजारी तथा मौलाना निर्धारित समय सीमा का पालन करें। समय के बाद स्थलों को बंद कर दें। नियमित साफसफाई की व्यवस्था रखें। एक बार में पांच लोगों से ज्यादा को प्रवेश न दें। सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन करें जिससे प्रशासन को कोई कार्रवाई न करनी पड़ी।
कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने धार्मिक गुरुओं से कहा कि धार्मिक स्थल के बाहर अनावश्यक भीड़ न लगने दें तथा दुकानों को न लगने दें। इस मौके पर मंदिरों के पुजारियों के साथ मौलाना व गणमान्य लोग उपस्थित थे।