कालपी/जालौन। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने कोतवाली कालपी में सर्किल के थानों का अर्दली रूम किया तथा अधीनस्थों को नगर व क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने व लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार ने रविवार को कोतवाली कालपी में आयोजित सर्किल के थानों के अर्दली रूम के पहले थाने में बने नए भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय व कालपी कोतवाल व आटा, कदौरा व चुर्खी के इंस्पेक्टरों के साथ नगर व क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद सर्किल के सभी थाना क्षेत्रों के चौकी व हलका इंचार्जों से लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली तथा उनका शीघ्र निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने सभी अधीनस्थों को महिलाओं की समस्याओं को गंभीरता से लिए जाने व उनका शीघ्र निस्तारण किए जाने के साथ साथ वांछित अपराधियों को पकडऩे व नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि कोराना वायरस महामारी से बचाव के लिए मास्क पहनें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें तथा जनता से भी इसका पालन कराएं। इसके बाद उन्होंने कार्यालय के अभिलेखों को देखा तथा अधीनस्थों को उन्हें सुरक्षित रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय, कालपी कोतवाल मानिक चंद्र पटेल व क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, कदौरा इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह, आटा इंस्पेक्टर जेपी पाल, चुर्खी इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुरील तथा उपनिरीक्षक शीतला प्रसाद मिश्रा, गोकुल सिंह, इटौरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार सहित सर्किल के सभी उपनिरीक्षक मौजूद रहे।