– आरोप है कि जॉबकार्ड में फर्जीवाड़ा कर निकाले गए रुपये कोंच/जालौन। तहसील क्षेत्र के ग्राम दिरावटी निवासी देवेन्द्र कौशिक पुत्र माधव स्वरूप ने रविवार को एसडीएम अशोक कुमार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव में जॉबकार्ड के नाम पर लंबे समय से जमकर धांधली हो रही है जिसके तहत बाहर रहने वालों के नाम जॉबकार्ड बनाकर सरकारी धन की लूटखसोट खुलेआम की जा रही है। देवेन्द्र ने जॉबकार्ड के इस फर्जीवाड़े में प्रधान, सचिव, पंचायत मित्र, जेई, कोटेदार सभी की मिली भगत होने का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उक्त प्रार्थना पत्र की प्रति मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, सीडीओ, डीडीओ आदि को भी प्रेषित की गयी है।