अपराधउत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

ताहरपुरा पथराव कांड में 14 के खिलाफ क्रॉस एफआईआर

कोंच/जालौन। शनिवार शाम खलिहान की जमीन से अतिक्रमण हटवाने गई पुलिस व राजस्व टीम के सामने भिड़े दो पक्षों में हुए पथराव की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे और गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कोतवाली में दी गई तहरीरों पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर पंजीकृत कर ली है। इसमें एक पक्ष के ऊपर एससी/ एसटी एक्ट भी आयद किया गया है।
एक पक्ष की ओर से छोटेराजा पटेल पुत्र रामलला निवासी ताहरपुरा ने तहरीर देकर बताया कि खलिहान की जमीन पर से जब कब्जा हटाया जा रहा था तब कब्जा करने बाले लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं। हमला करने बालों में शिवनाथ पुत्र हरदास अहिरवार, अशोक कुमार व विशुन पुत्रगण पन्नालाल अहिरवार, शैलेन्द्र पुत्र जगदीश, दिलीप पुत्र वीर सिंह पाल, जितेन्द्र पुत्र भगवानदास, दीपू पुत्र घनश्याम, पूरन पुत्र चिटीराम अहिरवार तथा एक अज्ञात व्यक्ति शामिल थे।
पुलिस ने इन सभी नौ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 323, 504, 506 तथा 34 में एफआईआर पंजीकृत की है। इधर, दूसरे पक्ष के शिवनाथ पुत्र हरदास अहिरवार ने तहरीर देकर बताया कि राजस्व टीम जब खलिहान की मिट्टी उठवा रही थी तभी गांव के रामकुमार पुत्र पर्वतसिंह, जसवंतसिंह पुत्र बाबूराम, मलखान सिंह पुत्र सूरज सिंह, राघवेन्द्र पुत्र लाल सिंह, राजीव पुत्र चिमपाल सिंह आ गए और उसके सिर में ईंटा मार दिया और जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की। पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 352, 504, 506, 34 तथा 3(1)(द), 3(1)(ध) एससी/ एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button