उत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

कोविड संक्रमित अधेड़ की झांसी में हुई मौत, इलाके में सनसनी

एसडीएम सीओ के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची, लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी
दस जगह वेरीकेटिंग कर इलाके को किया गया सील, पालिका ने कराया सेनेटाइज
कोंच/जालौन। शनिवार को कस्बे के भगतसिंह नगर इलाके के जिस अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी उसकी रविवार तड़के झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही यह खबर कोंच पहुंची यहां सनसनी फैल गई। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों एसडीएम अशोक कुमार, सीओ आरपी सिंह, नायब तहसीलदार संजय, कोतवाल इमरान खान, ईओ बुद्घिप्रकाश, आरआई सुनील आदि ने इलाके का दौरा कर लोगों को घरों के भीतर रहने की हिदायत दी। प्रशासन के निर्देश पर पालिका ने इलाके की घेराबंदी करके कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है, लगभग दस स्थानों पर वेरीकेटिंग की गई है। मुख्य मुख्य प्वाइंट्स पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। मृतक के घर के आसपास के इलाके को पालिका द्वारा सेनेटाइज भी कराया गया है। सीएचसी प्रभारी ने हैल्थ वर्कर्स के साथ वहां जाकर उन लोगों की सूची तैयार की है जिनके सैंपल जांच के लिए जाने हैं।
गौरतलब है कि कस्बे के मोहल्ला भगतसिंह नगर निवासी एक 45 वर्षीय अधेड़ काफी समय से बीमार चल रहा था। उसने दो दिन पूर्व नगर के प्राइवेट अस्पताल में इलाज भी करवाया था लेकिन स्वास्थ में सुधार न होने के कारण वह मोहल्ले की ही एक मारुति वैन से झांसी चला गया। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत देख कोरोना की जांच हेतु सैंपल लिया था और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
रविवार तड़के लगभग तीन-चार बजे के बीच उक्त कोविड पॉजिटिव ने झांसी मेें ही दम तोड़ दिया। एसडीएम अशोक कुमार ने भी उसकी मौत की पुष्टि कर दी है। मृतक के परिवार के ज्यादातर लोग उसकी मौत की खबर सुन कर सुबह ही झांसी निकल गए थे। मृतक के निवास के आसपास के इलाके को सेनेटाइज कराया गया है। उस इलाके मेें सुबह से ही अधिकारियों की गश्त शुरू हो गई थी। पहले एसडीएम अशोक कुमार व सीओ आरपी सिंह वहां पहुंचे और जो लोग बाहर टहलते मिले उन्हें सख्ती के साथ घरों के भीतर धकेला गया और बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई।
बाद में नायब तहसीलदार संजय और कोतवाल इमरान खान ने भी इलाके का दौरा किया और मृतक के घर जाकर जानकारी करने का प्रयास किया कि कौन कौन लोग घरों में हैं। एसडीएम ने कंटेनटमेंट जोन में रहने बाले लोगों से साफ शब्दों में कहा कि घर से बाहर कोई न निकले, सभी को खाद्यान्न सामग्री, दूध, किराना, दवा आदि वस्तुएं नगर पालिका के कंट्रोल रूम में फोन करने के बाद ऑन लाइन उपलब्ध कराई जाएंगी।
इंसेट में-
जेबी हॉस्पिटल में दो दिन के लिए ठप हुई सेवाएं
अस्पताल स्टाफ समेत अभी कुल 14 लोगों के सैैंपल भेजे गए हैैं टेस्टिंग के लिए
कोंच। कोरोना पॉजिटिव अधेड़ की मौत के बाद कस्बे के उस प्राइवेट अस्पताल जेबी हॉस्पिटल में भी हड़कंप मच गया है जहां उसने झांसी जाने से पहले 3 जून को अपना इलाज कराया था। अस्पताल के मालिक पूर्व चिकित्साधिकारी डॉ. आरबी जैन अपने पूरे स्टाफ के साथ उरई चले गए और वहां दस लोगों के सैंपल देकर जांच के लिए भिजवाए हैं। इसके अलावा मृतक के संपर्क में आने बाले चार लोगों के भी सैंपल उठाए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। इधर, दो दिनों के लिए जेबी हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाएं रोक दी गई हैं और पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button