हरदोई/रितेश मिश्रा। समाजवादी पार्टी के कोरोना योद्धा संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता, अभय प्रताप सिंह गोलू ने देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के चलते 25 मार्च से 31 मई तक लगातार 67 दिन गरीब, जरूरतमंद, असहाय व बाहर से आ रहे प्रवासियों को भोजन, राशन सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर, राहत वस्तुएं व पत्रकारों, पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर आदि का वितरण किया। जिसको मीडिया द्वारा लगातार 67 दिन तक प्रकाशित किया। जिसकी प्रतियां आज नेताओं ने समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बीरेंद्र सिंह बीरे यादव को सौंप दी। जिला महासचिव बीरेंद्र सिंह बीरे यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय से निर्देशित पत्र संख्या 784/2020 के अनुसार मांगी गई समाचार पत्र की प्रतियां व फोटो से संबंधित प्रपत्र के चलते ये सभी नेताओं के द्वारा किया गया कार्य की प्रतियां मुझे सौंपी गई है सभी नेताओं द्वारा किया गया कार्य बहुत ही सराहनीय हैं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर इन सभी नेताओं ने लगातार 67 दिन तक लोगों की मदद की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के समस्त नेता, पदाधिकारी गण व कार्यकर्ता गण जिन जिन लोगों ने इस कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान कार्य किया है वह अपनी फोटो या समाचार पत्रों की प्रतियां मुझ तक पहुंचाने का कष्ट करें।