– सांसद, विधायक व भाजपा जिलाध्यक्ष रहे मौजूद उरई/जालौन। प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद उरई में नामित किए गए चार सभासदों को पालिका प्रांगण में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह की मौजूदगी में सांसद, सदर विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष के विशेष आतिथ्य में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
मालूम हो कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं महापालिकाओं में सभासदों को नामित किया जा चुका था लेकिन कोरोना वायरस के चलते शपथ ग्रहण नहीं हो पा रही थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज उरई नगर पालिका में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें चार नामित सभासदों को शपथ दिलाई गई जबकि एक मनोनीत सभासद अनिल चतुर्वेदी के नाम में अंतर होने के चलते उनको इस कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गुलाब सिंह ने नामित सभासदों में पूनम हरेंद्र विक्रम सिंह, अरुण गुप्ता, लक्ष्मण दास बाबानी, किशोरी राजपूत को समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कोरोना संक्रमण के चलते सोशल डिस्टेंस रखते हुए प्रमुख रूप से सांसद भानुप्रताप वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेंद्र बना,विधायक गौरीशंकर वर्मा, नगर पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा, अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, उरई नगर अध्यक्ष गिरीश चतुर्वेदी, व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री डा. दिलीप सेठ, जिलाध्यक्ष तरुण तिवारी, अखिलेश रूसिया, युद्धवीर सिंह कंथरिया, डा. नरेश वर्मा, राघवेंद्र सिंह परिहार, सफाई निरीक्षक अशोक सहित कई सभासदगण व नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे।