जालौन। पूर्व सांसद, भाजपा नेता व अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी एवं भाजपा नगर इकाई द्वारा नगर के मोहल्ला पुरानी नझाई में राहत किट का वितरण किया गया। राहत किट पाकर लोगों के चेहरे खिले। कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन ने लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है। वहीं निर्धन व निराश्रितों को सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि उनकी मदद को समाजसेवी भी आगे आए और उन्होंने लाक डाउन में लोगों को राहत सामग्री का वितरण कर कुछ सहायता दी।
इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व सांसद, भाजपा नेता व अखिल भारतीय कोली कोरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी नगर में आए। उन्होंने नगर के मोहल्ला पुरानी नझाई में आधा सैकड़ा से अधिक निराश्रित व निर्धन लोगों को राहत किट में आटा, तेल, नमक, दाल, मसाले, आलू आदि का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए जो नियम बनाए गए हैं उनका पालन अवश्य ही करें। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाना न भूलें।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अनिल याज्ञिक, संजू खत्री, राजू मिश्रा, पवन अग्रवाल, बजरंग दल जिला संयोजक मनुराज तिवारी, आयुष श्रीवास्तव, प्रदीप सक्सेना, कुंवर सिंह यादव, प्रमोद वर्मा, रमेश वर्मा, कोरी समाज जिला अध्यक्ष रामप्रकाश मुखिया, घनश्याम सिंह वर्मा, उदयभान वर्मा, घनश्याम वर्मा, चंद्रशेखर वर्मा, बलराम वर्मा, प्रदीप वर्मा, निर्मल वर्मा आदि मौजूद रहे।