राष्ट्रीय
कोरेाना से अब तक 95 हजार से अधिक लोग हुए ठीक, देश में मृत्युदर सबसे कम: स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली। कोरेाना वायरस पर प्रेस कांफ्रेस करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश का रिकवरी रेट लगातार अच्छा हो रहा है, कल 3708 लोग रिकवर हुए हैं, उसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या 95,527 हो गई है। हमारी रिकवरी रेट 48.07 फीसद है। हमारा रिकवरी रेट 15 अप्रैल को 11.42 फीसद था 3 मई को यही बढ़कर 26.59 फीसद हो गया 18 मई को वही बढ़कर 38.39 फीसद हो गया और आज यह 48.07 फीसद है। वहीं दूसरी ओर 15 अप्रैल को देश में कोरोना मामलों में मृत्यु दर करीब 3.3 फीसद था अब वह घटकर 2.82 फीसद हो चुका है, पूरी दुनिया में मृत्यु दर देखें तो यह 6.13 फीसद है।
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में देश भले ही सातवें नंबर पर है, लेकिन अन्य देशों की आबादी की तुलना में भारत की आबादी बहुत ज्यादा है। यह विश्लेषण संदेहास्पद तुलना पेश करता है। इसकी तुलना हमारी आबादी के हिसाब से होनी चाहिए। हम बाकी देशों से बहुत ठीक स्थिति में हैं। हमारे देश में काफी स्थिरता है। आज के डेटा के मुताबिक 14 देश जो हमारे देश की आबादी से मिलते जुलते हैं, वहां लगभग 22 प्रतिशत ज्यादा केस सामने आए हैं और 55 प्रतिशत ज्यादा मौतें हुई हैं।
Till now, 95,527 COVID19 patients have recovered. The recovery rate is now 48.07% : Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry pic.twitter.com/lJlhb3Uru7
— ANI (@ANI) June 2, 2020