कदौरा/जालौन। ब्लाक कार्यालय में शौचालय योजना के लाभ को लेकर ग्रामीण व सचिव के बीच बहस हो गई। हंगामा होते ही एकत्र भीड़ द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई जिससे मौके से युवक फरार हो गया। वहीं कुपित ब्लाक अधिकारीगणों द्वारा मामले में तहरीर पुलिस को देने की बात कही गई।
ज्ञातव्य हो कि कदौरा विकास खंड कार्यालय में शनिवार को हुए हंगामे को लेकर मरगायां सचिव वंदना वर्मा द्वारा बताया गया कि वह ब्लाक आफिस में कार्य कर रही थी तभी वहां अरुण कुमार आया व शौचालय आवास आदि दस्तावेजों की मांग करने लगा एवं दस्तावेज लेकर स्वयं को शौचालय न मिलने की बात पर आपत्ति जताई व बहस करते हुए सूची फाड़ दी व अभद्रता करते हुए धमकी दी।
सचिव द्वारा कहा गया कि उक्त आरोपी द्वारा पूर्व में भी सूची आवास लिस्ट व शौचालय लाभ के लिए अभद्रता कर चुका है जब उसे बताया गया था कि वह उक्त योजना के लिए अपात्र है जिसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई थी। आज फिर उक्त आरोपी द्वारा कार्यालय में आकर ही धमकी दी गई जिससे इकट्ठी हुई भीड़ द्वारा तत्काल थाना पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। वहीं महिला सचिव द्वारा विभागीय अधिकारी को सूचना देकर थाने में तहरीर देने की बात कही गई। उक्त संबंध में जब बीडीओ अतिरंजन सिंह से फोन बात करनी चाही तो उनके द्वारा मीटिंग में व्यस्त होना बताया गया। मामले में निरीक्षक जितेंद्र सिंह द्वारा कहा गया सूचना मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कार्रवाई की जाएगी।