अपराधउत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

 एट/जालौन। ससुराल से तीन दिन पहले लौट कर आई विवाहिता ने खुद को कमरे में बंद करने के बाद रस्सी का फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया। सुबह पुत्री को ना पाकर मां ने दूसरे कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। चीख पुकार सुनकर परिजन एवं मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडक़र विवाहिता का शव नीचे उतारा और जांच पड़ताल शुरू कर दी। परिजनों की सूचना पर ससुराल पक्ष के भी मौके पर पहुंच गए।
एट थाना क्षेत्र के पिरौना निवासी शैलेंद्र उर्फ अरविंद राठौर की पुत्री रीता राठौर (21 वर्ष) की शादी उरई के लहरियापुरवा निवासी रविंद्र उर्फ मंगल पुत्र रामकिशोर के साथ गत 6 दिसंबर को हुई थी। दोनों लोग राजी खुशी के साथ अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। 2 जून को अपने पिता के साथ रीता मायके में रहने के लिए आई हुई थी।
बीती शाम को परिजनों के साथ खाना खाने के बाद रात में मां रेखा राठौर के साथ आंगन में एक साथ सो रही थी कि अचानक मां को सोता हुआ छोडक़र रीता ने कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद करके हुक में रस्सी का फंदा लगाकर संदिग्ध अवस्था में आत्महत्या कर ली। जब सुबह मां रेखा देवी जागी तो पुत्री को अपने पास न पाकर उसने कमरों में जाकर देखा तो पुत्री को फंदे पर झूलता हुआ पाया तो उसके होश उड़ गए। चीखपुकार सुनकर परिजन एवं मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर फारेंसिक टीम के पास जांच के लिए भेजा है। वहीं मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कोंच आरपी सिंह ने बताया कि मौत की सही जानकारी नहीं हो पा रही है। जांच की जा रही है अगर मायके पक्ष के लोग कोई तहरीर देते हैं तो उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button