तिरुवनंतपुरम/केरल। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक दुखद घटना देखने को मिली। जिसमें एक भूखी गर्भवती हथिनी को अनानास फल के अंदर विस्फोटक पदार्थ भरकर उसे खिला दिया गया। वह विस्फोटक पदार्थ उसके मुंह के अंदर ही फट हो गया जिसकी वजह से गर्भवती हथिनी के साथ-साथ उसके पेट में पल बच्चे की भी मौत हो गई।
इस अमानवीय घटना को वन विभाग के कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया था जोकि सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद क्या नेता क्या अभिनेता सभी के अंदर आक्रोश पनपने लगा और कड़ी निंदा करते हुए अपने सोशल अकाउंट पर प्रतिक्रिया देने लगे और यह मांग करने लगे कि ऐसी हरकत करने वालों को सख्त से सख्त कार्रवाई कर सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हथिनी की मौत के घटना क्रम को गंभीरता से लिया है और इस घटना क्रम की रिपोर्ट मांगी गई है। जिसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। यह पूरा मामला केरल की मलप्पुरम जिले की है। यहां पर एक भूखी हथिनी खाना की तलाश में जंगल से बाहर निकल कर गांव में आ गई थी। जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने उस हथिनी के साथ शरारत कर इस पूरे घटनाक्रम को किया जिसके बाद हथिनी ने उस अनानास को खा लिया जो कि कुछ ही देर में उसके मुंह में फट गया। पटाखों से घायल हुई हथनी वहीं गिर पड़ी जिसके बाद वन विभाग को कुछ लोगों ने सूचित किया सूचना के बाद पहुंची रेस्क्यू टीम हथनी को इलाज के लिए लेकर चली गई। लेकिन उसको बचाया नहीं जा सका और रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया साथ ही उसके पेट में पल रहे बच्चा भी मर गया। जिसके बाद बचाने में लगे रेस्क्यू टीम के भी आंखों से आंसू छलक पड़े। जांच में डॉक्टर ने बताया की पटाखे हथिनी के मुंह में फट गए थे जिसकी वजह से उसके मुंह का निचला हिस्सा और उसकी जीभ बुरी तरह जल गई थी। ऐसे में उस हथिनी को काफी दर्द का सामना करना पड़ रहा होगा। और उसकी मौत बेहद दर्दनाक हुई होगी।