अपराधउत्तर प्रदेशजालौनबड़ी खबर

साढ़े आठ माह पूर्व हुई युवक की हत्या का खुलासा, तीन पकड़े

कालपी/जालौन। कालपी कोतवाली क्षेत्र के गुलौली के आगे बंबा में साढे़ आठ माह पूर्व जावेद की रक्तरंजिश लाश मिलने का मामला एक पहेली बनता जा रहा था। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक कालपी के निर्देशन में कालपी पुलिस व एसओजी टीम व सर्विलांस टीम द्वारा हत्याकांड के खुलासे में सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक डा. सतीश कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश सिंह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस/एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा साढे़ आठ माह पुराने जावेद हत्याकांड का खुलासा किया गया।
खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डा. अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गत 14/15 सितंबर की रात्रि गुलौली के आगे बंबा में एक लाश पडे़ होने की सूचना पर कालपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त जावेद पुत्र अनीस निवासी भट्टीपुरा कालपी के रूप में होने के बाद शव व मोटरसाइकिल को अपनी सुपुर्दगी में लेने के बाद 15 सितंबर 2019 को मृतक के भाई आमिर पुत्र अनीस उर्फ छुट्टूू के प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस के लिए यह हत्याकांड एक पहेली बनता जा रहा था।
कालपी सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक राहुल पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मानिक चंद पटेल, एसओजी प्रभारी कमलेश कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उपनिरीक्षक सुनील कुमार सैनी, उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक एसओजी चंदन पांडेय, कांस्टेबिल आदर्श तिवारी, पीतोश कुमार, राव वीरेंद्र, विकास कुमार, एसओजी कांस्टेबिल भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, पुनीत कुमार सहित पूरी टीम 2 जून को सुबह 7.40 बजे कालपी यमुना पुल स्थिति कालिंदी ढाबा पर संदिग्ध वाहनों, अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटी थी उसी दौरान शालू पुत्र कल्लू, नईम पुत्र फैजू मोहम्मद व मालिक पुत्र पप्पू निवासीगण भट्टीपुरा कालपी को कत्ल में इस्तेमाल की गई तलवार जो कि शालू के पास थी बरामद की तथा पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह लोग जावेद से ब्याज पर रुपए लिए थे तथा मूलधन से कई गुना ज्यादा ब्याज दे चुके थे लेकिन आए दिन मारपीट करने, पैसे छीनने व बेइज्जत करने से वह लोग तंग आ चुके थे।
इसके अलावा जावेद के बडे़ भाई खालिद ने शालू के बडे़ भाई के साथ पूर्व में लाठी डंडों से मारपीट की थी। इन सब घटनाओं से परेशान इन लोगों ने एकराय होकर शराब पीने की योजना बनाई। 14/15 सितंबर की रात्रि गुलौली के आगे तिरही के पास शराब पीने के बाद जब जावेद जब नशे में धुत हो गया तो उसके ऊपर पीछे से तलवार से हमला बोलकर घायल कर दिया तथा शराब की बोतल से सिर पर कई प्रहार किए तथा पास में बंबा में फेंककर व उसके ऊपर मोटरसाइकिल से दबाकर तीनों लोग भाग गए। पुलिस ने आलाकत्ल तलवार खून से सनी व तीन टीशर्ट व तीन मोबाइल बरामद किए तथा शालू को एक और मुकदमा 4/25 के तहत जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकडऩे वाली टीम के लिए इनाम की घोषणा की। वहीं साक्ष्य संकलन में कालपी कोतवाली के उपनिरीक्षक रविशंकर मिश्रा, आटा थाने में तैनात उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, डायल 112 के सिपाही शैलेंद्र तिवारी एवं राजीव कुमार का भी इस खुलासे में अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button