हरदोई/रितेश मिश्रा। अतरौली थाना क्षेत्र के कोरौन्ध गांव निवासी किसान राजू सिंह (46) पुत्र शिवनाथ की गोली मारकर हत्या। शव कोरौन्ध-कौड़िया मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। घटनास्थल से कुछ दूरी पर तमंचा पड़ा मिला है। कोरौन्ध गांव के पूर्व प्रधान के देवर का शव मंगलवार सुबह गांव किनारे मार्ग पर पड़ा मिला साथ ही शव के पास में तंमचा भी पड़ा मिला, हत्या या आत्महत्या में उलझी घटना, पुलिस जांच में जुटी मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुचें अतरौली थाना इलाके के कोरौन्ध गांव की घटना को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं 36 घंटे के अंदर इस कांड का खुलासा किया जाए। इस हत्या में जो भी लोग दोषी है उन्हें तत्काल जेल की सलाखों में भेजा जाए। अतरौली थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल हरदोई भेज दिया है।